रोहतास: जिले के बंजारी स्थित सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन के मुरली कैंप के कंपनी कमांडर प्रभात पांडे ने कोरोना वायरस को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में बसे गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. सिविक एक्शन प्रोग्राम 2020 के तहत समहुता गांव में जागरूकता सह सहायता अभियान का आयोजन किया गया. जिसके दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच जरूरी सामान और राशन का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील करते हुए सभी लोगों को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क और हैडग्लब्स का वितरण किया गया. साथ ही सीआरपीएफ के द्वारा इस विषम परिस्थिति में सहायता करने के क्रम में गर्भवती महिलाओं को रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए उचित वाहन की व्यवस्था की गई.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-01-crpf-banjari-img-7203541_03042020111146_0304f_1585892506_532.jpg)
कंपनी कमांडर ने दी जानकारी
सीआरपीएफ के कम्पनी कमांडर प्रभात पांडे ने बताया कि कैंप के गेट के पास टेंट लगाकर मुख्य सड़क से पैदल जा रहे राहगीरों को इस चिलचिलाती धूप में जलपान कराया गया और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, साबुन के साथ खाने की पॉकेट दी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए ऐहतियातन तौर पर कई बातें बताई गई. साथ में ये भी कहा गया कि सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का पालन भी करें.
CRPF जवान तैनात
जाहिर है कि पूरे देश में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में भी मोर्चा संभाल लिया गया है. ताकि पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसलिए कर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है.