औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में रंगदारी देने से मना करने पर युवकों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया है. इसके साथ ही क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की गई है. घटना में घायल डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: चिराग के 'महल' पर नीतीश ने चलाया 'तीर', सवाल- आगे क्या?
डॉक्टर पर हमला
दन्त चिकित्सक सोहराब आलम ने बताया कि उन्होंने रंगदारी देने से मना कर दिया था. इस बात को लेकर बदमाश किस्म के युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. वहीं शुक्रवार को युवकों ने क्लिनिक पर ही डॉक्टर पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
जांच में जुटी पुलिस
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि फिलहाल नगर थाना में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.