औरंगाबाद: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के तीसरे चरण की रविवार को मतगणना हुई. वहीं, औरंगाबाद के बारुण प्रखंड (Panchayat Elections in Barun Block) के 16 पंचायतों के लिए कराए चुनाव की मतगणना (Third Phase of Counting) संपन्न हुई. जिसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से विजन्ति कुमारी और 19 से सुनीता देवी ने जीत हासिल की. जिसमें विजन्ति कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रियंका आनंद को पराजित किया. जबकि सुनीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा कुमारी को मात दी.
ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस
गौरतलब है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से विजन्ति को 11581 तो प्रियंका को 8888 मत प्राप्त हुए हैं जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से सुनीता देवी ने जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा कुमारी को 6739 मत से पराजित किया है. सुनीता देवी को 14982 तो रेखा कुमारी को 8153 मत प्राप्त हुए.
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के गोठौली पंचायत से निवर्तमान मुखिया रिंकू देवी को सुषमा देवी पराजित करके मुखिया बनी. जबकि सुषमा को 3166 मत मिला और रिंकू को 261 मत प्राप्त हुए. जिसमें 534 मतों से सुषमा विजेता बनी. वहीं, धनगाई पंचायत से भीमेन्द्र चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रणविजय कुमार को 261 मतों से पराजित किया. जहां भीमेन्द्र को कुल 1711 मत प्राप्त हुए जबकि रणविजय कुमार को 1450 मत प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: तीसरे चरण की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग