औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में लॉकडाउन के बाद भी अन्य राज्यों में काम करने वाले लोगों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. प्रशासन ऐसे सभी लोगों की जांच करा रहा है.
जिले में बाहर से आए लोगों के लिए बालिका इंटर स्कूल में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा दुर्गा क्लब में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों में बाहर आए लोगों को रखा गया है. प्रशासन बाहर से आए लोगों की मेडिकल टेस्ट करा रहा है. इसके बाद शहर में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है.
आइसोलेट रहने की सलाह
आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कुछ लोगों न बताया कि वे लोग एक शादी समारोह में भाग लेने प्रदेश से बाहर गए थे. लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से वहां फंस गए. किसी तरह से दाउदनगर पहुंचे. हम सभी की मेडिकल जांच के बाद आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल में बाहर से आए 947 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है. सभी का स्वास्थ्य ठीक है, फिर भी उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेट रहने की सलाह दी गयी है.