औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर माहौल गर्म हो चुका है. पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी चरम पर है. तो नेताओं की वर्चुअल के साथ एक्चुअल जनसभाएं भी जोर पकड़ चुकी है. सीएम नीतीश भी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. सोमवार नीतीश कुमार ने रफीगंज में जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.
औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वे हमेशा से क्राइम, करप्शन और कॉम्युनिज्म के खिलाफ काम किए हैं. उनके राज में अपराध और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में राज्य में कहीं भी राज्य में साम्प्रदायिक तनाव नहीं है.
रफीगंज में जेडीयू की रैली
रफीगंज में नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनके द्वारा चलाये गए जल जीवन हरियाली योजना के तहत 5 जून से 9 अगस्त के बीच 3 करोड़ 47 पेड़ लगाए गए हैं. इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा. नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब उनके हाथ में बिहार मिला था तो बिहार में कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ था. जातीय नरसंहार का दौर चल रहा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले कार्यकाल में नए प्रखण्ड और अनुमंडल बनाएंगे.