औरंगाबादः जिले में पैक्स चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. मामला माली थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सोरी बूथ संख्या 16 का है. यहां आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
आधा दर्जन लोग घायल
घायल वीरेंद्र यादव ने बताया कि वोट के लिए लाइन में लगे कुछ लोग रास्ता बनाने की बात कह कर मारपीट करने लगे. जिसमें उन्हें काफी चोट आई. जिससे वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए.
दो लोगों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने वोट देने से मना कर दिया. जिससे दो गुटों में आपस में हिंसक झड़प हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.