औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद की अध्यक्षता में कई विभागों के साथ हाई लेवल बैठक की गई. इस बैठक में बिहार के अधिकांश इलाके में बाढ़ की स्थिति और कुछ जिले में सुखाड़ की समस्या पर चर्चा की गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में बिहार सरकार के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, अपर समाहर्ता जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला भू अर्जन डीपीआरओ, सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित कई विभागों के पदाधिकारी और तकनीकी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे. खनन एवं भूतत्व विभाग और प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बताया कि इस बैठक के दौरान कृषि विभाग की तरफ से जुलाई माह में कुल 223 मिलीमीटर वर्षा की तुलना में केवल 234 पॉइंट 8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.
आम जनता को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी
जिले में केवल 35 परसेंट धान की रोपनी हुई है. नहरी क्षेत्र में धान की रोपाई अधिक हुई है. वहीं, दक्षिणी देव प्रखंड, मदनपुर प्रखंड और रफीगंज प्रखंड में धान की रोपाई कम हुई. कृषि विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है कि वैकल्पिक फसलों को सुरक्षित करने और सिंचाई की अन्य सुविधा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सभी विभाग की हाई लेवल बैठक बुलाई गई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.