ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच - खुदवां थाना क्षेत्र

औरंगाबाद मे बीते शनिवार को अपहृत (teenager Kidnapped in aurangabad) एक बालक रविवार को सही सलामत अपने घर लौट आया है. बालक दाउदनगर-गया रोड से गायब हुआ था, जो किसी तरह पैदल चलकर देर रात अपने घर पहुंचा.

म
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:59 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में दाउदनगर बाजार समिति के पास शिवपुरी कॉलोनी निवासी अमरेंद्र शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से (Boy Escaped Safely From Kidnappers Location) बचकर वापस लौट आया है. वह किसी तरह पैदल चलकर देर रात अपने घर पहुंचा. फिलहाल सत्यम पूरी तरह बदहवास हालत में है. अमरेंद्र शर्मा खुदवां थाना क्षेत्र (Khudwan police station) के निवासी बताए जाते हैं. बेटे के सही सलामत घर लौट आने से परिवार वालों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है.

ये भी पढ़ेंः अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर घर लौटे गया के दोनों बच्चे, चाकलेट का लालच देकर उठा ले गये थे बदमाश

कोचिंग जाने के लिए निकला था सत्यमः परिजनों का कहना है कि शनिवार को कोचिंग जाने के लिए वह गया रोड में खड़ा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार तीन- चार लोग पहुंचे और कोचिंग तक पहुंचाने का झांसा देते हुए उसे वाहन में बैठा लिया. सत्यम का कहना है कि गया रोड में लाला अमौना के पास पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया. उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा. रात करीब नौ बजे के बाद उसे होश आया तो वह दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में अरंडा के पास गाड़ी में था.

पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा बालकः उसके बाद अपहरणकर्ताओं को किसी तरह से चकमा देकर वह गाड़ी से निकल गया और वहां से भागकर एक स्थान पर छिप गया. करीब एक घंटे बाद वहां से पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा. हांलाकि, पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा कि किशोर के वापस लौटने की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है. मामले की जांच चल रही है. हांलाकि अपहरण किस लिए किया गया था, इसका पता भी नहीं चल सका है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि परिजनों द्वारा रात में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. अब किशोर और परिजनों का बयान लिया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला संदिग्ध लग रहा है, अब इस बात का पता लताना है कि आखिर किस कारण से बच्चे का अपहरण किया गया था.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में दाउदनगर बाजार समिति के पास शिवपुरी कॉलोनी निवासी अमरेंद्र शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से (Boy Escaped Safely From Kidnappers Location) बचकर वापस लौट आया है. वह किसी तरह पैदल चलकर देर रात अपने घर पहुंचा. फिलहाल सत्यम पूरी तरह बदहवास हालत में है. अमरेंद्र शर्मा खुदवां थाना क्षेत्र (Khudwan police station) के निवासी बताए जाते हैं. बेटे के सही सलामत घर लौट आने से परिवार वालों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है.

ये भी पढ़ेंः अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर घर लौटे गया के दोनों बच्चे, चाकलेट का लालच देकर उठा ले गये थे बदमाश

कोचिंग जाने के लिए निकला था सत्यमः परिजनों का कहना है कि शनिवार को कोचिंग जाने के लिए वह गया रोड में खड़ा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार तीन- चार लोग पहुंचे और कोचिंग तक पहुंचाने का झांसा देते हुए उसे वाहन में बैठा लिया. सत्यम का कहना है कि गया रोड में लाला अमौना के पास पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया. उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा. रात करीब नौ बजे के बाद उसे होश आया तो वह दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में अरंडा के पास गाड़ी में था.

पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा बालकः उसके बाद अपहरणकर्ताओं को किसी तरह से चकमा देकर वह गाड़ी से निकल गया और वहां से भागकर एक स्थान पर छिप गया. करीब एक घंटे बाद वहां से पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा. हांलाकि, पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा कि किशोर के वापस लौटने की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है. मामले की जांच चल रही है. हांलाकि अपहरण किस लिए किया गया था, इसका पता भी नहीं चल सका है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि परिजनों द्वारा रात में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. अब किशोर और परिजनों का बयान लिया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला संदिग्ध लग रहा है, अब इस बात का पता लताना है कि आखिर किस कारण से बच्चे का अपहरण किया गया था.

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.