ETV Bharat / state

BPSC 64th Result: भगवती शंकर पांडे और गार्गी ने नाम किया रोशन, जानिए सफलता की कहानी - भगवती शंकर पांडे

खरैंटी गांव निवासी भगवती शंकर पांडे और ओरमाखरा गांव निवासी गार्गी कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में सपलता प्राप्त की है. जिसके बाद से उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

बीपीएससी परीक्षा
बीपीएससी परीक्षा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 8:54 AM IST

औरंगाबाद: बिहार प्रशासनिक सेवा ( BPSC Exam ) में घोषित किए गए रिजल्ट में खरैंटी गांव निवासी भगवती शंकर पांडे ने बीपीएससी परीक्षा में 133वां रैंक लाया है. रिजल्ट आने के बाद घर में बधाई देने के लिए लोगों तांता लगा हुआ है.

भगवती शंकर पांडे.
भगवती शंकर पांडे.

इसे भी पढ़ें: पटना: 64वीं बीपीएससी में मसौढ़ी की वीणा कुमारी का हुआ चयन, लोगों मे खुशी का माहौल

पिता को मार दी गई थी गोली
बता दें कि भगवती शंकर पांडे के पिता स्व. सूरजदेव पांडे ओबरा उच्च विद्यालय ( Obra High School ) के प्रधानाध्यापक थे. वर्ष 1991 में विद्यालय से घर जाने के क्रम में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी. उस वक्त शंकर पांडे मात्र एक वर्ष के थे. वहीं कुछ ही दिन के बाद भगवती शंकर पांडे की मां की भी आकस्मिक मौत हो गई थी. उस वक्त शंकर का देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

गार्गी कुमारी.
गार्गी कुमारी.

ये भी पढ़ें: Sheohar: पहले प्रयास में साक्षी ने पास की BPSC परीक्षा, बनीं सामाजिक सुरक्षा विभाग में सहायक निदेशक

शिक्षक ने की मदद
बता दें कि शंकर पांडे कुल 5 भाई-बहन हैं. भगवती शंकर पांडे ने बताया कि उन्हें इस स्थान पर लाने के पिछे अरई गांव निवासी शिक्षक रजनीश पांडे का सहयोग है. शंकर पांडे का डिप्टी कलेक्टर ( Deputy Collector ) बनने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वे अपने इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करेंगे.

गार्गी कुमारी ने भी प्राप्त की सफलता
दूसरी ओर ओरमाखरा गांव निवासी स्व. पार्थसारथी शर्मा की पुत्री गार्गी कुमारी ने भी बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC Exam ) में 213वां रैंक लाकर नाम रोशन किया है. बता दें कि गार्गी कुमारी के माता-पिता भी बहुत पहले ही गुजर गए थे.

भगवती शंकर पांडे.
भगवती शंकर पांडे.

बधाई देने के लिए लगा तांता
गार्गी के दादा और चाचा ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गया डीएवी ( DAV ) में एडमिशन करा दिया. वहीं आज गार्गी की इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है. गार्गी को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

औरंगाबाद: बिहार प्रशासनिक सेवा ( BPSC Exam ) में घोषित किए गए रिजल्ट में खरैंटी गांव निवासी भगवती शंकर पांडे ने बीपीएससी परीक्षा में 133वां रैंक लाया है. रिजल्ट आने के बाद घर में बधाई देने के लिए लोगों तांता लगा हुआ है.

भगवती शंकर पांडे.
भगवती शंकर पांडे.

इसे भी पढ़ें: पटना: 64वीं बीपीएससी में मसौढ़ी की वीणा कुमारी का हुआ चयन, लोगों मे खुशी का माहौल

पिता को मार दी गई थी गोली
बता दें कि भगवती शंकर पांडे के पिता स्व. सूरजदेव पांडे ओबरा उच्च विद्यालय ( Obra High School ) के प्रधानाध्यापक थे. वर्ष 1991 में विद्यालय से घर जाने के क्रम में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी. उस वक्त शंकर पांडे मात्र एक वर्ष के थे. वहीं कुछ ही दिन के बाद भगवती शंकर पांडे की मां की भी आकस्मिक मौत हो गई थी. उस वक्त शंकर का देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

गार्गी कुमारी.
गार्गी कुमारी.

ये भी पढ़ें: Sheohar: पहले प्रयास में साक्षी ने पास की BPSC परीक्षा, बनीं सामाजिक सुरक्षा विभाग में सहायक निदेशक

शिक्षक ने की मदद
बता दें कि शंकर पांडे कुल 5 भाई-बहन हैं. भगवती शंकर पांडे ने बताया कि उन्हें इस स्थान पर लाने के पिछे अरई गांव निवासी शिक्षक रजनीश पांडे का सहयोग है. शंकर पांडे का डिप्टी कलेक्टर ( Deputy Collector ) बनने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वे अपने इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करेंगे.

गार्गी कुमारी ने भी प्राप्त की सफलता
दूसरी ओर ओरमाखरा गांव निवासी स्व. पार्थसारथी शर्मा की पुत्री गार्गी कुमारी ने भी बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC Exam ) में 213वां रैंक लाकर नाम रोशन किया है. बता दें कि गार्गी कुमारी के माता-पिता भी बहुत पहले ही गुजर गए थे.

भगवती शंकर पांडे.
भगवती शंकर पांडे.

बधाई देने के लिए लगा तांता
गार्गी के दादा और चाचा ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गया डीएवी ( DAV ) में एडमिशन करा दिया. वहीं आज गार्गी की इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है. गार्गी को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.