औरंगाबाद: बिहार स्कूल एग्जामिनशन बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. औरंगाबाद के लिए इस बार का परिणाम डबल खुशियां लेकर आया है. दरअसल जिले के दो छात्रों ने संयुक्त रूप से कॉमर्स में टॉप किया है. सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने इंटर कॉमर्स में संयुक्त रूप से टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है. दोनों ही एस सिन्हा कॉलेज के छात्र हैं और 475 अंक प्राप्त किए हैं. 95 प्रतिशत अंक लाकर दोनों ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है.
कॉमर्स में दो छात्र सौम्या और रजनीश बने टॉपर: यही नहीं कॉमर्स के टॉप टेन में जिले से 5 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है. कॉमर्स के 5 टॉपर में से 4 लड़कियां हैं, जिन्होंने जिले का मान बढ़ाया है. सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 500 सौ में 475 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बिहार टॉप किया है. वहीं 474 अंक लाकर सिन्हा कॉलेज की ही छात्रा तनुजा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विधि कुमारी और सोनम कुमारी ने 468 अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. ये दोनों भी शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा हैं.
टॉप 10 में औरंगाबाद के 5 छात्र: इस तरह से देखा जाए तो बिहार के टॉप 10 में अकेले औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज के 5 छात्रों ने जगह बनाई है. जिसमें से 2 छात्र संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर हैं. वहीं इंटर साइंस का भी रिजल्ट आ गया है. अशोक इंटर विद्यालय दाउदनगर के छात्र शुभम चौरसिया ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सौरभ ने 500 अंकों में से कुल 472 अंक प्राप्त किया है.