ETV Bharat / state

परिचित बनकर आई महिला ने की बच्चा चोरी, पुलिस ने किया बरामद - Rafiganj news

औरंगाबाद के रफीगंज में एक बच्चा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चा महिला की परिचित बनकर आई महिला ने चुरा लिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

child stolen
बच्चा चोरी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:40 PM IST

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज में एक बच्चा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मदनपुर प्रखंड के वार गांव की प्रीति कुमारी की शादी 2018 में बंदेया थाना क्षेत्र दधपी के सुबोध पासवान के साथ हुई थी. प्रीति कुमारी ने 28 मार्च 2021 को एक बच्चे को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें- दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों का सामान ले उड़े चोर

प्रीति कुमारी ने कहा कि 21 अप्रैल 2021 को मेरे पति का फोन आया कि मेरे बुआ की बेटी बच्चे से मिलना चाह रही है. मैंने कहा कि मेरे मायके भेज दीजिए. 24 अप्रैल 2021 को मेरे घर एक महिला आई. वह रात में मेरे घर पर ही रुकी. मैंने अपने पति को फोन कर बताया. उन्होंने उस महिला से बात भी की. 25 अप्रैल को मैं अपनी छोटी बहन और उस महिला के साथ रफीगंज मार्केट में चप्पल खरीदने गई. चप्पल खरीदते समय मैंने अपना बच्चा उसे दे दिया. कुछ देर बाद वह बच्चा लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने बच्चा किया बरामद
सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को आंती थाना क्षेत्र के नारसिंगपुर गांव से बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना परिचय लालसा देवी के रूप में दिया.

"बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. बच्चे को नरसिंहपुर से बरामद कर उसकी मां को दे दिया गया है. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. मामले की जांच जारी है."- मुकेश कुमार भगत, थाना अध्यक्ष, रफीगंज

यह भी पढ़ें- चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज में एक बच्चा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मदनपुर प्रखंड के वार गांव की प्रीति कुमारी की शादी 2018 में बंदेया थाना क्षेत्र दधपी के सुबोध पासवान के साथ हुई थी. प्रीति कुमारी ने 28 मार्च 2021 को एक बच्चे को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें- दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों का सामान ले उड़े चोर

प्रीति कुमारी ने कहा कि 21 अप्रैल 2021 को मेरे पति का फोन आया कि मेरे बुआ की बेटी बच्चे से मिलना चाह रही है. मैंने कहा कि मेरे मायके भेज दीजिए. 24 अप्रैल 2021 को मेरे घर एक महिला आई. वह रात में मेरे घर पर ही रुकी. मैंने अपने पति को फोन कर बताया. उन्होंने उस महिला से बात भी की. 25 अप्रैल को मैं अपनी छोटी बहन और उस महिला के साथ रफीगंज मार्केट में चप्पल खरीदने गई. चप्पल खरीदते समय मैंने अपना बच्चा उसे दे दिया. कुछ देर बाद वह बच्चा लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने बच्चा किया बरामद
सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को आंती थाना क्षेत्र के नारसिंगपुर गांव से बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना परिचय लालसा देवी के रूप में दिया.

"बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. बच्चे को नरसिंहपुर से बरामद कर उसकी मां को दे दिया गया है. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. मामले की जांच जारी है."- मुकेश कुमार भगत, थाना अध्यक्ष, रफीगंज

यह भी पढ़ें- चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.