औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में (Aurangabad) नक्सलियों के संगठन स्थापना दिवस को लेकर 21 सितंबर से 28 सितंबर को जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. खासकर नक्सल प्रभावित मदनपुर, देव, कुटुंबा, नवीनगर, टंडवा के इलाके में पुलिस हर (Naxal Activity) गतिविधियों पर ध्यान दे रही है. खासकर मदनपुर और देव के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें : सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने चोरमार छोड़ चकाई के जंगलों को बनाया नया ठिकाना
दरअसल, नक्सली सप्ताह व स्थापना दिवस को लेकर पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट जारी किया है. साथ ही रेलवे को भी सतर्क रहने को कहा गया है. मुख्यालय के अनुसार इस दौरान नक्सली हिंसक घटनाओं का अंजाम दे सकते हैं. जिसके मद्देनजर जिलों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि इस दौरान नक्सली रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. ऐसे में पुलिस को सतर्क और जरूरी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. मुख्यालय के अनुसार गया, जहानाबाद, रोहतास, नवादा और औरंगाबाद सहित कई जिले नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. हाल के कुछ महीनों में नक्सलियों की गतिविधियां किसी ने किसी जिले से सामने आयी है.
औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली सप्ताह व स्थापना दिवस को लेकर जिले को अलर्ट किया गया है. सभी नक्सल प्रभावित थानों को निर्देशित किया गया है कि गश्ती को तेज करें और तमाम गतिविधियों पर गंभीरता से निगाह रखें. नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जिला पुलिस के अलावे सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा व एसटीएफ को अभियान में लगाया गया है.
ये भी पढे़ं: जमुई में नक्सली हमला, स्टेशन मास्टर को बंधक बनाकर उड़ाने की दी धमकी