ETV Bharat / state

Aurangabad Road Accident: हाइवा की ठोकर बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त के बेटे के जन्मदिन में जा रहा था - औरंगाबाद में बाइक सवार युवक की मौत

औरंगाबाद जिले में बिना नम्बर के दौड़ रहे हाइवा और डंपर मौत का कारण बन रहे हैं. इन बेलगाम वाहनों से टकराकर लोग मारे जा रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय के समीप मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पंप के पास का है. हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. दो घायल हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Aurangabad Road Accident
Aurangabad Road Accident
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 10:43 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड (एनएच 2) पर बुधवार को रतनुआ पेट्रोल पंप के पास हाइवा ने एक बाइक पर सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग एक घण्टे तक जीटी रोड जाम रखा. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Road Accident: एनएच-139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया किशोर, मौके पर मौत

घर से घूमने कहकर निकला थाः मृतक की पहचान शहर के पोखरा मुहल्ला वार्ड नंबर 25 निवासी धनंजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार और घायल युवक की पहचान उसी मुहल्ला के सुरेश प्रजापति के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य घायल युवक मौके से फरार हो गया. मृत युवक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का खाना खाने के बाद घूमने कहकर निकला था. वह जीटी रोड पर कैसे पहुंच गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.


घटनास्थल पर मौतः जानकारी के अनुसार गोविंद, सुधीर और एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नवीनगर के तेतरिया गांव जा रहे थे. जहां गोविंद की ससुराल थी. वह अपने बेटे का जन्मदिन मनाने जा रहा था. जैसे ही तीनों रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे हाइवा ने रौंद दिया. जिससे सुधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोविंद और एक अन्य घायल हो गए.


शव का पोस्टमार्टम करायाः घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने गोविंद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं एक अन्य युवक फरार हो गया. घटना के सम्बन्ध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड (एनएच 2) पर बुधवार को रतनुआ पेट्रोल पंप के पास हाइवा ने एक बाइक पर सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग एक घण्टे तक जीटी रोड जाम रखा. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Road Accident: एनएच-139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया किशोर, मौके पर मौत

घर से घूमने कहकर निकला थाः मृतक की पहचान शहर के पोखरा मुहल्ला वार्ड नंबर 25 निवासी धनंजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार और घायल युवक की पहचान उसी मुहल्ला के सुरेश प्रजापति के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य घायल युवक मौके से फरार हो गया. मृत युवक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का खाना खाने के बाद घूमने कहकर निकला था. वह जीटी रोड पर कैसे पहुंच गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.


घटनास्थल पर मौतः जानकारी के अनुसार गोविंद, सुधीर और एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नवीनगर के तेतरिया गांव जा रहे थे. जहां गोविंद की ससुराल थी. वह अपने बेटे का जन्मदिन मनाने जा रहा था. जैसे ही तीनों रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे हाइवा ने रौंद दिया. जिससे सुधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोविंद और एक अन्य घायल हो गए.


शव का पोस्टमार्टम करायाः घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने गोविंद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं एक अन्य युवक फरार हो गया. घटना के सम्बन्ध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.