औरंगाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे.
शाम चार बजे चुनावी सभा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने शुक्रवार को बताया कि शाह विमान से पहले गया हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद जाएंगे, जहां वे करीब शाम चार बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बिहार में अमित शाह कीपहली चुनावी सभा
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में उनकी यह पहली चुनावी सभा होगी. उनके साथ बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. शाह के दौरे को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह हैं उम्मीदवार
गौरतलब है कि औरंगाबाद से एनडीए ने भाजपा के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. औरंगाबाद, गया, नावादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होंगे.