औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने औरंगाबाद में लॉकडाउन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. डीएम ने जिले के 11 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्षों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई जरूरी निर्देश दिया. प्रशासन लॉकडाउन को लेकर मुस्तैद है.
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि ये लॉकडाउन पूर्व में लागू किए गए लॉकडाउन की तरह ही होगा, जो प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लोग अपने घरों से कम से कम निकलें. मास्क का इस्तेमाल करें. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
प्रशासन अलर्ट
वहीं, एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में जो चेकपोस्ट बने थे, उन्हें लागू किया जाएगा. थानाध्यक्षों को सख्ती से नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहेगा.