औरंगाबाद: बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष की ओर से दिए गए बयान को लेकर बिहार के समस्त जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. तेजस्वी यादव के प्रति आक्रोश का असर औरंगाबाद में भी देखा गया.
निकाला गया आक्रोश मार्च
जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और युवा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता के नेतृत्व में जदयू कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला गया. यह मार्च कार्यालय से चलकर समाहरणालय होते हुए रमेश चौक तक पहुंचा. इस आक्रोश मार्च के दौरान जदयू नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही रमेश चौक पर तेजस्वी यादव का पुतला भी फूंका.
'माफी मांगें तेजस्वी'
पुतला दहन के बाद जिलाध्यक्ष और युवा जिलाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के बयान की कड़ी निंदा की. साथ ही तेजस्वी यादव से मांग किया कि वह अपनी ओर से दिए गए असंवैधानिक बयान पर माफी मांगें. जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से राज्य की जनता से माफी नहीं मांगते हैं, तो बिहार के समस्त जिलों में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.