औरंगाबाद: जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव में नीम के पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में तलवार, गड़ासा, फायरिंग और हिंसक झड़प हो गयी. इस मारपीट में 3 महिला समेत कुल 7 लोग घायल हो गये. जिसमें से दो की हालत गंभीर हैं जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में घायल आशाकर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम
घायलों का चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार मुफसील थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव में पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों में तलवार, गड़ासा और फायरिंग भी हुई. जिसमें 3 महिला समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया . वहीं जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: बेकाबू बाइक पलटने से 2 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर
मुफसील थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव में आपसी विवाद में कुछ लोग घायल हुए थे. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज पुलिस कार्रवाई कर रही है. जांच में तलवार, लाठी से मारपीट की बात सामने आई है- सुधीर कुमार पोरिका, एसपी