औरंगाबाद: जिले में हॉरर किलिंग (Horror killing case) प्रेमी-प्रेमिका को जिंदा जलाने के आरोप में 14 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, इस मामल में अब तक 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी आठ अभियुक्त फरार है.
इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर उसके साथ रहने चली आई थी और यह बात प्रेमिका के परिजनों को नागवार लगा. आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी के घर पहुंचकर न सिर्फ आशिक को चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी, बल्कि प्रेमिका को भी तड़पा-तड़पा कर मार डाला था. घटना घटित होने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे.
ये भी पढें: प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
आरोपियों ने प्रेमी-प्रेमिका के हत्या करने के बाद दोनों के शव को आनन-फानन में गांव के बधार में स्थित शमशान घाट में एक ही चिता पर लिटाकर आग लगा दी. इसकी सूचना जैसे ही सूचना पुलिस ने चिता को बुझाकर अधजले शव को बरामद किया था.
जानें पूरा मामला
औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा थाना काण्ड संख्या 129/20 के मामले में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियुक्तों की पहचान कपसिया गांव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र रंजय कुमार एवं गोपाल राम के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई. इन दोनों पर प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को चाकू से गोदकर जघन्य हत्या किये जाने और साक्ष्य को छुपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आठ अभियुक्त अभी भी फरार हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.