औरंगाबाद: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला एनएच-2 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस के पास का है. जहां ट्रक और कार की टक्कर हो गई. जिसकी वजह से कार सवार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. वहीं, 2 लोगों को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में 4 घायल
बताया जा रहा है कि सभी घायल जमुई जिले के रहने वाले हैं और सासाराम स्थित ताराचंडी धाम से पूजा कर वापस आपे घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-2 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक ही परिवार कुल 4 लोग घायल हो गये हैं.
यह भी पढ़ें- कैमूर के शख्स की यूपी में सड़क हादसे में मौत
बेहतर इलाज के लिए रेफर
सभी घायलों को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां आवश्यक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. लालदेव प्रसाद ने बताया कि एक ही परिवार के सड़क दुर्घटना में चार लोग इलाज के लिए आए थे. प्रथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.