औरंगाबाद: बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में भी 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसकी जानकारी अधिकारी सौरव जोरवाल ने दी है.
नबीनगर में पाया गया 38 वर्षीय और 33 वर्षीय दो कोरोना संक्रमित मरीज नबीनगर रोड के पटखोलिया और मझंडा गांव के गांव के रहने वाले हैं, दोनों मुंबई से आए थे. फिलहाल दोनों औरंगाबाद शहर के आइसोलेशन सेंटर में हैं. वहीं, जम्होर के पड़रावां में का 18 वर्षीय शंकर राजस्थान से आया है. एक अन्य 32 वर्षीय मरीज आलमपुर का रहने वाला है. ये मध्य प्रदेश से आया है. दोनों मरीज प्रखंड के क्वारंटाइन कैंप में रह रहे थे.
'मरीजों की संख्या हुई 22'
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि जिले में मरीजों की संख्या 22 हो गई है. उन्होंने कहा कि चारों मरीजों की हिस्ट्री राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की है. सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.