ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में मारपीट और फायरिंग, 12 लोग घायल - etv bharat

औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र (Salaya Police Station Area) में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

घायल
घायल
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:55 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित (Highly Naxal Affected Area) क्षेत्र सलैया में पंचायत चुनाव के बीच हिंसक झड़प हुई और कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर (Primary Health Center Madanpur) में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों के हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. घटना सलैया थाना क्षेत्र (Salaya Police Station Area) के सलैया पंचायत की है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 15 लोग घायल

सातवें चरण के पंचायत चुनाव से पूर्व सलैया पंचायत में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में हुई चाकूबाजी एवं फायरिंग की घटना हुई है. इसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए. दो की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि मदनपुर प्रखंड में 19 पंचायतों में 15 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन चुनाव से पूर्व दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक चुनावी रंजिश को लेकर आपस मे भीड़ गए और मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक हो गयी.

इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनावी स्पर्धा को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. घायल हुए लोगों के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है और गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े 2 मुखिया प्रत्याशी, RJD एमएलसी सुबोध राय के चाचा समेत 3 घायल

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित (Highly Naxal Affected Area) क्षेत्र सलैया में पंचायत चुनाव के बीच हिंसक झड़प हुई और कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर (Primary Health Center Madanpur) में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों के हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. घटना सलैया थाना क्षेत्र (Salaya Police Station Area) के सलैया पंचायत की है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 15 लोग घायल

सातवें चरण के पंचायत चुनाव से पूर्व सलैया पंचायत में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में हुई चाकूबाजी एवं फायरिंग की घटना हुई है. इसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए. दो की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि मदनपुर प्रखंड में 19 पंचायतों में 15 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन चुनाव से पूर्व दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक चुनावी रंजिश को लेकर आपस मे भीड़ गए और मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक हो गयी.

इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनावी स्पर्धा को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. घायल हुए लोगों के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है और गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े 2 मुखिया प्रत्याशी, RJD एमएलसी सुबोध राय के चाचा समेत 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.