भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति (Bhojpur Crime News) में एक युवक की गला दबाकर हत्या का (Youth Strangled to Death In Bhojpur) मामला सामने आया है. युवक की हत्या के बाद शव को बाजार समिति स्थित आलू गोदाम की छत पर फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान होने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर (Ara Sasaram Road Jam) आरा-सासाराम रोड जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटावाया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में फैलता हेरोइन का नशा, 4 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि, मृतक अनिल मुसहर उर्फ मटर कुमार नवादा थाना क्षेत्र के अनांइठ पोखरा मोहल्ला निवासी रमेश मुसहर का पुत्र था. अनिल बाजार समिति स्थित एक मुर्गे की दुकान में काम करता था. मृतक के बड़े भाई पप्पू मुसहर ने बताया कि, 26 मई को मटर की शादी सीकरहटा गांव में तय हुई थी, लेकिन किसी ने मेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. मटर मुसहर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
युवक के शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने नवादा थाना को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम छुड़ाने को लेकर आक्रोशित लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना के सबंध में मृतक के पिता रमेश मुसहर ने बताया कि, मटर कुमार तीन दिन पहले घर में बिना बताए कहीं चला गया था. हम लोगों को लगा कि वो अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा. इससे पहले भी वो बिना बताए रिश्तेदारों के यहां जाता था और दो-तीन दिन के बाद वापस लौट कर घर आ जाता था, हम लोग भी निश्चिंत रहते थे. हम लोगों को लगा कि इस बार भी किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा. लेकिन शनिवार की दोपहर को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आपके पुत्र का शव आलू गोदाम की छत पर मिला है. शव को देखने से लगा कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में पहले बेटे को मारी गोली.. फिर पिता को उतारा मौत के घाट, मुखिया पर लगा मर्डर करवाने का आरोप
वहीं, दूसरी तरफ सड़क जाम हटाने को लेकर नवादा थाना की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुआवजे की मांग स्वीकार होने के बाद ही आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया जहां, चिकित्सकों की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया. मामले में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि, युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक के परिजनों के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP