ETV Bharat / state

संदेहास्पद परिस्थिति में युवक-युवती की मौत! शव गायब - ईटीवी न्यूज

उदवंतनगर नगर थाना क्षेत्र से एक युवक और युवती गायब हैं. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों की हत्या कर दी गयी है. दोनों की शवों को जला देने की भी चर्चा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bhojpur
Bhojpur
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:34 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिला अंतर्गत उदवंतनगर नगर थाना (Udvantnagar Nagar Police Station) क्षेत्र से एक युवक और युवती के गायब होने की खबर है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताये जाते हैं. पुलिस इस मामले में खुदकुशी एवं ऑनर किलिंग दोनों बिंदुओं पर (Youth and girl died in Bhojpur) छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी का शव बरामद नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर छापेमारी

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. चर्चा है कि प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर दी गयी है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से रातों-रात दोनों के शवों को जला दिया गया. इधर, एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने बताया कि प्रथम दृष्टया में खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. दोनों को जलाए जाने की बात सामने आ रही है.

बताया जाता है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के युवक-युवती के बीच 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चला रहा था. वैसे स्कूल के समय से ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोस्ती पर धीरे-धीरे प्यार का रंग चढ़ गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खायीं.

रविवार को प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. वहां से वह गायब हो गया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस जांच के लिए गई तो लड़की पक्ष के लोग घर पर नहीं थे. लड़का पक्ष के लोग भी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उदवंतनगर थाना के पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिला अंतर्गत उदवंतनगर नगर थाना (Udvantnagar Nagar Police Station) क्षेत्र से एक युवक और युवती के गायब होने की खबर है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताये जाते हैं. पुलिस इस मामले में खुदकुशी एवं ऑनर किलिंग दोनों बिंदुओं पर (Youth and girl died in Bhojpur) छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी का शव बरामद नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर छापेमारी

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. चर्चा है कि प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर दी गयी है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से रातों-रात दोनों के शवों को जला दिया गया. इधर, एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने बताया कि प्रथम दृष्टया में खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. दोनों को जलाए जाने की बात सामने आ रही है.

बताया जाता है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के युवक-युवती के बीच 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चला रहा था. वैसे स्कूल के समय से ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोस्ती पर धीरे-धीरे प्यार का रंग चढ़ गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खायीं.

रविवार को प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. वहां से वह गायब हो गया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस जांच के लिए गई तो लड़की पक्ष के लोग घर पर नहीं थे. लड़का पक्ष के लोग भी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उदवंतनगर थाना के पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.