भोजपुर: जिले के प्रखंड मुख्यालय पीरो स्थित शहीद भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने की आवश्यक जानकारी दी गई. इसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया. वहीं, कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
"1 जनवरी 2021 को जिस लोगों की उम्र 18 वर्ष हो गया है. उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा. वैसे लोग बीएलओ से मिलकर आवश्यक फार्मेट में आवेदन देंगे."- मानेंद्र कुमार सिहं, बीडीओ
सभी बीएलओ ने कार्यशाला में लिया हिस्सा
इसके अलावा मानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में महिलाओं को अधिक प्राथमिकता देना है. वहीं, कार्यशाला में जगदीशपुर और तरारी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पीरो प्रखंड के सभी मतदान केन्द्र के बीएलओ ने हिस्सा लिया.