भोजपुर: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी में गांव की दो महिलाओं ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक नबालिग लड़की को पहले घर से बहला-फुसला कर अगवा किया. फिर बच्ची को पटना ले जाकर सौदा कर डाला. मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें...दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म पर हल्ला बोल, एसपी को हटाने की मांग
घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित बच्ची के परिवार वालों को मिली, उनके होश उड़ गए. इसकी तत्काल सूचना उन्होंने लिखित तौर पर स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
जबकि पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने वाली दोनों महिलाओं के अलावा बच्ची को खरीदने वाले शख्स को भी पटना से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें...बेतिया: शादी की नियत से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक फरार
'अगवा बच्ची के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पटना से बच्ची को बरामद किया है. जबकि इस मामले में आरोपी दोनों महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है'.- ओपी प्रभारी