भोजपुर: जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह-सेमरांव गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही माैत हो गई.
जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना के सहसपुरा निवासी लालबाबू सिंह की पुत्री अनीता देवी अपने गांव से अपनी बहन की शादी समारोह में भाग लेने गड़हनी मंदिर जा रही थी. इस बीच सियाडीह-सेमरांव के समीप अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक तो बच गया. लेकिन, मोटरसाइकिल पर बैठी युवती की गिरकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, चालक घायलम
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलि को दी. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अपने साथ घर ले गए. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है.