भोजपुर: आरा में विवाहिता का संदिग्ध शव (Dead Body of Married Woman in Ara) मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का कहना है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. घटना नगर थाना के तरी मुहल्ला की है. झारखंड के रांची के डूरंडा थाने के रहने वाले मुनव्वर अली की 22 वर्षीय बेटी खुशबू परवीन की आरा के तरी मुहल्ला निवासी शाहनवाज आलम के साथ शादी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-रोहतास में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
2 महीने पहले हुई थी शादी: बता दें कि मृतका के परिजनों के मुताबिक दो महीने पहले शादी के वक्त उन्होने बतौर दहेज लड़के वालों की सारी मांगें पूरी की थी. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. भोजपुर के चरपोखरी के सियाडीह हाई स्कूल में शिक्षक पति शहनवाज ने खुशबू को पिछले महीने उसके मायके भेज दिया था. इसके बाद 5 लाख रुपये और एक बुलेट बाइक देने के बाद ही वापस लौटने की बात कह आरा चला आया था. मायकेवालों के समझाने-बुझाने के बाद खुशबू जनवरी में ही अपने ससुराल आई थी.
"दो महीने पहले शादी के वक्त हमने बतौर दहेज लड़के वालों की सारी मांगें पूरी की थी. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जनवरी में ससुराल पहुंचते ही एक बार फिर उसके पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम उसकी हत्या कर शव को कमरे में छोड़ दिया गया."- मृतका के परिजन
पुलिस कर रही फरार पति की तलाश: खुशबू के मायकेवालों के मुताबिक ससुराल पहुंचते ही एक बार फिर उसके पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम उसकी हत्या कर शव को कमरे में छोड़ दिया गया. खुशबू की मौत की खबर उसके मायकेवालों को पड़ोस के एक युवक ने दी. जिसके बाद देर रात उसके मायकेवाले आरा पहुंचे और नगर थाने को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही खुशबू का पति फरार हो चुका था. जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल खुशबू के मायकेवालों के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी है.