ETV Bharat / state

'बेटे की कमाई पर मां का हक नहीं...' सनकी पत्नी ने रेत दिया पति का गला - New Sheetal Tola of Nawada Thana

बिहार के भोजपुर से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. सारी कमाई मां को देने पर नाराज सनकी पत्नी (Wife attacked husband in bhojpur ) ने धारदार हथियार से अपने पति का गला रेत दिया. फिलहाल पति की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़िए पूरी कहानी...

Wife attacked husband in bhojpur
Wife attacked husband in bhojpur
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 12:16 PM IST

भोजपुर: आरा (Wife Attacked Husband In Ara) में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही किया था. सनकी पत्नी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसे बुरी तरह से घायल कर कर दिया. कारण बस इतना था कि, युवक अपनी कमाई (प्राइवेट जॉब) पत्नी को नहीं देकर मां ( Wife Attacked Husband For Giving Money To Mother In Law) को देता था. इसी बात से पत्नी नाराज चल रही थी.

पढ़ें: पूर्णिया क्राइम: जमीन विवाद में युवक की हत्या , जहरीले तीर से किया गया था हमला

कई बार दंपती में इस बात को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन युवक फिर भी नहीं माना. उसने कहा कि, उसकी कमाई पर उसकी मां का ही हक है. वो इस घर की मुखिया भी है, इसलिए वह पैसे मां को ही देगा. मंगलवार देर रात इसी बात को लेकर पति-पति में विवाद शुरू हुआ. मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

पढ़ें: जिगर के टुकड़ों को खोजती लखीसराय से पूर्णिया पहुंची महिला, चाइल्ड लाइन से मांगी मदद

इसी बीच पत्नी ने धारदार हथियार से वारकर अपने पति को घायल कर दिया. नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ला (New Sheetal Tola of Nawada Thana ) में इस वारदात हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोग पति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए,जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मिथिलेश ठाकुर (32 वर्षीय) के रूप में हुई है

मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि, मंगलवार को जब घर के डेली खर्च का पैसा अपनी मां को दे रहा था. तभी पत्नी आई और महीने की पूरी कमाई देने के लिए कहने लगी. इस पर मैंने कहा कि, मेरी मां घर की अभिभावक है. मेरी मां मेरे लिए सब कुछ है. मेरी पत्नी हमेशा इसका विरोध करती थी.

मिथिलेश का कहना है कि, इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से उसकी तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई. जिसके बाद उक्त पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर उसे जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: आरा (Wife Attacked Husband In Ara) में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही किया था. सनकी पत्नी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसे बुरी तरह से घायल कर कर दिया. कारण बस इतना था कि, युवक अपनी कमाई (प्राइवेट जॉब) पत्नी को नहीं देकर मां ( Wife Attacked Husband For Giving Money To Mother In Law) को देता था. इसी बात से पत्नी नाराज चल रही थी.

पढ़ें: पूर्णिया क्राइम: जमीन विवाद में युवक की हत्या , जहरीले तीर से किया गया था हमला

कई बार दंपती में इस बात को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन युवक फिर भी नहीं माना. उसने कहा कि, उसकी कमाई पर उसकी मां का ही हक है. वो इस घर की मुखिया भी है, इसलिए वह पैसे मां को ही देगा. मंगलवार देर रात इसी बात को लेकर पति-पति में विवाद शुरू हुआ. मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

पढ़ें: जिगर के टुकड़ों को खोजती लखीसराय से पूर्णिया पहुंची महिला, चाइल्ड लाइन से मांगी मदद

इसी बीच पत्नी ने धारदार हथियार से वारकर अपने पति को घायल कर दिया. नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ला (New Sheetal Tola of Nawada Thana ) में इस वारदात हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोग पति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए,जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मिथिलेश ठाकुर (32 वर्षीय) के रूप में हुई है

मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि, मंगलवार को जब घर के डेली खर्च का पैसा अपनी मां को दे रहा था. तभी पत्नी आई और महीने की पूरी कमाई देने के लिए कहने लगी. इस पर मैंने कहा कि, मेरी मां घर की अभिभावक है. मेरी मां मेरे लिए सब कुछ है. मेरी पत्नी हमेशा इसका विरोध करती थी.

मिथिलेश का कहना है कि, इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से उसकी तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई. जिसके बाद उक्त पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर उसे जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.