भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टियों के तरफ से दिए गए कैंडिडेट के आचरण और छवि को जनता खूब अच्छे से आंकलन कर रही है. यही आंकलन की वजह से आरजेडी के दागी उम्मीदवारों पर सबकी नजर टिकी हुई है.
भोजपुर में है सात विधानसभा सीट
भोजपुर के सात विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार को उतारी है, जिसमें बड़हरा से सरोज यादव है, जगदीशपुर से राम विष्णु लोहिया और तीसरा संदेश से वर्तमान विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी है. इन तीनों में से संदेश उम्मीदवार किरण देवी पर लोगो की नजरें टिकी हुई है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है. वजह यह है कि उनके पति आरजेडी विधायक अरुण यादव पर रेप का आरोप है और वो एक साल से कानून से भागे चल रहे हैं.
दागी उम्मीदवार को आरजेडी दे रही है टिकट
आरजेडी के तरफ से दागी उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ हथरस(यूपी) रेप कांड और अन्य रेप मामले में तेजस्वी यादव बिहार में एनडीए सरकार और केंद्र में बीजेपी सरकार को लगातार घेर रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं.
लोगों ने कहा तेजस्वी यादव खुद हैं भ्रष्टाचार
इन सब बातों और सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम संदेश विधानसभा पहुंची, जहां से रेप आरोपी अरुण यादव की पत्नी किरण देवी चुनावी मैदान में हैं.संदेश विधानसभा के जनता से तेजस्वी यादव के इस फैसले के बारे में पूछने पर कई तरह के जवाब मिले, जैसे कि लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए है और आरजेडी की पार्टी शुरू से ही गुंडों और बाहुबलियों की पार्टी रही है. लोगों ने कहा कि जब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ही ऐसी है तो जाहिर सी बात है कि उनके कैंडिडेट भी वैसे ही होंगे.
आरजेडी के लिए कोई बड़ी बात नहीं
संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के लोगों ने कहा कि अरुण यादव पिछले एक साल से गायब हैं. जनता के बीच उनके विधायक के नाम पर एक साल से कोई नहीं है.जनता की समस्याओं को सुनने वाला एक साल से कोई नहीं है. ऐसे में उनकी पत्नी को टिकट देना आरजेडी की बहुत बड़ी गलती है. यंहा की जनता उनको नामंकन के दिन से नकार रही है. वंही इस मामले में भोजपुर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पूरे में बिहार में आरजेडी के ऐसे ही कैंडिडेट हैं. आरजेडी के लिए ये कोई नई बात नही है.
5 साल से अपने विधायक परेशान हैं लोग
संदेश विधायक अरुण यादव पर रेप जैसे संगीन आरोप लगे हैं. उसके बावजूद वंहा उनकी पत्नी को टिकट दिया गया.जिला अध्यक्ष ने कहा कि संदेश की जनता पिछले 5 साल से अपने विधायक से त्राहिमाम है ऐसे में दागी विधायक की पत्नी को टिकट दे कर आरजेडी ने वंहा की जनता का काम आसान कर दिया है. संदेश से जेडीयू उम्मीदवार बिजेंद्र यादव को जनता दिल से स्वीकार कर ऐसे अपराधी छवि को लोगों से छुटकारा पा लेगी.