ETV Bharat / state

भोजपुर: बालू लदे ट्रैक्टर से घूस लेते दफादार का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश - अवैध बालू के ट्रैक्टर से घूस का वीडियो वायरल

अवैध बालू के लदे ट्रैक्टर चालक से दफादार के घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उक्त दफादार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.

भोजपुर में घूस लेने का वीडियो वायरल
भोजपुर में घूस लेते वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 2:15 PM IST

भोजपुर(कोइलवर): जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा के समीप बगैर चलान के अवैध ढ़ंग से बालू लदे ट्रै्क्टरों से पुलिस बल के जवान घूस लेते दिखाई दे रहा है.

हालांकि, जिले में इस तरह से पुलिस के घूस लेने के वीडियो वायरल होने का पहला मामला नहीं है. पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिनमें पुलिस के जवान घूस लेते दिखे हैं. इन वीडियो के वायरल होने के बावजूद भी विभाग अबतक रिश्वत लेने वालों पर कोई ठोस कदम नहीं ले पाई है. कई निलंबन के बावजूद भी घूस पर रोक नहीं लग पाया है.

देखें रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने पहचान कर पुष्टि की
स्थानीय लोगों ने बताया कि वीडियो में दिख रहा उक्त पुलिसकर्मी बड़हरा थाने में कार्यरत एक दफादार है. लोगों का कहना है कि उक्त थाने के एक अधिकारी द्वारा भी बिचौलियों की मदद से पैसों की वसूली की बात चर्चा में है. कोईलवर पुल पर तैनात जवानों द्वारा भारी वाहनों से अवैध वसूली की वीडियो वायरल होते रहे हैं. जहां वे खुद से वसूली न कर अब इस काम में बिचौलियों को लगा दिया है.

स्थानीय लोगों की माने तो वसूली कर रहे एक बिचौलिये को हाल के दिनों में ही कोईलवर पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया था. वसूली से जुड़ा वीडियो बीते दिन से सोशल मीडिया पर तैर रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनाती के क्रम में बड़े ही आराम से ट्रैक्टरों से पैसे वसूलते दिख रहा है.

दफादरा के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इस मामले में दफादार के खिलाफ बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई. गिरफ्तार दफादार का नाम विनय पांडेय बताया जाता है. अवैध वसूली का तस्वीर वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी ने बड़हरा थाना को अवैध वसूली में लिप्त दफादार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मालूम हो कि वायरल तस्वीर में एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर चालकों से पैसे लेते देखा जा रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. जांच के क्रम में अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मी की पहचान दफादार विनय पांडेय के रूप में की गई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

भोजपुर(कोइलवर): जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा के समीप बगैर चलान के अवैध ढ़ंग से बालू लदे ट्रै्क्टरों से पुलिस बल के जवान घूस लेते दिखाई दे रहा है.

हालांकि, जिले में इस तरह से पुलिस के घूस लेने के वीडियो वायरल होने का पहला मामला नहीं है. पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिनमें पुलिस के जवान घूस लेते दिखे हैं. इन वीडियो के वायरल होने के बावजूद भी विभाग अबतक रिश्वत लेने वालों पर कोई ठोस कदम नहीं ले पाई है. कई निलंबन के बावजूद भी घूस पर रोक नहीं लग पाया है.

देखें रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने पहचान कर पुष्टि की
स्थानीय लोगों ने बताया कि वीडियो में दिख रहा उक्त पुलिसकर्मी बड़हरा थाने में कार्यरत एक दफादार है. लोगों का कहना है कि उक्त थाने के एक अधिकारी द्वारा भी बिचौलियों की मदद से पैसों की वसूली की बात चर्चा में है. कोईलवर पुल पर तैनात जवानों द्वारा भारी वाहनों से अवैध वसूली की वीडियो वायरल होते रहे हैं. जहां वे खुद से वसूली न कर अब इस काम में बिचौलियों को लगा दिया है.

स्थानीय लोगों की माने तो वसूली कर रहे एक बिचौलिये को हाल के दिनों में ही कोईलवर पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया था. वसूली से जुड़ा वीडियो बीते दिन से सोशल मीडिया पर तैर रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनाती के क्रम में बड़े ही आराम से ट्रैक्टरों से पैसे वसूलते दिख रहा है.

दफादरा के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इस मामले में दफादार के खिलाफ बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई. गिरफ्तार दफादार का नाम विनय पांडेय बताया जाता है. अवैध वसूली का तस्वीर वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी ने बड़हरा थाना को अवैध वसूली में लिप्त दफादार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मालूम हो कि वायरल तस्वीर में एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर चालकों से पैसे लेते देखा जा रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. जांच के क्रम में अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मी की पहचान दफादार विनय पांडेय के रूप में की गई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.