भोजपुरः जिल में बीते मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना नगर थाना के इब्राहिमपुर की है. फायरिंग की इस घटना में एक युवक गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया था.
फायरिंग का वीडियो वायरल
लॉकडाउन के बीच हुई इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके के पूर्व वार्ड पार्षद समेत दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कुछ युवक खेत में रायफल और पिस्टल लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं.
आरा में लोग बेखौफ
वीडियो में आप देख सकते हैं की दो लोग हाथों में हथियार लेकर फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो को देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरा में लोगों को पुलिस का कितना खौफ है.
6 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल फायरिंग की इस घटना में जख्मी युवक के बयान पर 6 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जब इस संबंध में एसडीपीओ अजय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.