भोजपुर: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसे जघन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र (Nagar Police Station of Bhojpur) का है. जहां हथियारों से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या (Shot Dead Two People) कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में दहशत है.
ये भी पढ़ें- घर से बुलाकर 8वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गैंगवार के चलते मर्डर की आशंका
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला निवासी रामबाबू यादव का गांव के कुछ लोगों के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था. शनिवार को हथियारों से लैस होकर दो लोग उनके घर आये और रामबाबू यादव पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उनके बड़े भाई रमेश यादव गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले तो हथियार बंद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे रमेश यादव लहुलूहान होकर गिर पड़े.
इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले जनार्दन यादव जैसे ही घर से बाहर निकले, बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. गोली लगने से वे भी जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- सिवान में शहाबुद्दीन के करीबी जुल्फिकार अली भुट्टो की गोली मारकर हत्या
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार भारी संख्या पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
'दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.' -हिमांशु कुमार, एसडीपीओ