भोजपुर(आरा): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. इसी कड़ी में भोजपुर में सड़क हादसे में दो ट्रैक्टर चालकों की मौत हो गई. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना के पास जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस की राइफल छीने जाने की भी बात कही जा रही है. दोनों मृतक संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी अजित पासवान और विकास पासवान बताये जा रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन पर हमला
जानकारी के मुताबिक मृतक नरायनपुर घाट से बालू लेकर आ रहा था. तब ही संदेश थाना के द्वारा पीछाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान ट्रैक्टर पास के नहर में पलट गया और ड्राइवर समेत एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पवना बाजार को जाम कर दिया. जाम हटाने आये अस्थनीये प्रसाशन से आक्रोशित लोगों की पहले नोकझोंक हुई और देखते-देखते लोगों ने ईट-पत्थर से पुलिस-प्रशासन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, 1 घायल
सीओ की गाड़ी को किया आग के हवाले
आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को भी पूरी तरह जला दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की बात सामने आ रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए सदर एसडीओ सदर एसडीपीओ समते कई थानों की पुलिस पवना बाजार घटना अस्थल पर कैंप कर रही है