भोजपुर: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में दो दोस्त की मौत (Road Accident In Bhojpur) हो गई. घटना जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के पास की है. हादसे में एक दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna News : पटना में दर्दनाक हादसा, गंगाजल लेने आये 3 दोस्त तेज धार में बहे..
पटना के रहने वाले थे दोनों दोस्तः मृतक की पहचान पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील यादव के पुत्र संजीत कुमार और ददन यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त एक दोस्त से मिलने के लिए आरा आए हुए थे. मंगलवार की शाम पटना लौटने के दौरान मनभावन होटल के समीप अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां संजीत कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. राहुल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है.
"दोनों दोस्त से मिलने आरा आए थे. घर से बोलकर निकले थे कि जल्दी ही वापस लौटेंगे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए तो किसी तरह आरा में दोस्त के यहां संपर्क किया गया. दोस्त ने बताया कि दोनों बहुत पहले ही पटना के लिए निकल गया है. पूरी रात इधर-उधर पता करते रहे, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. बुधवार की सुबह कोइलवर थाना के द्वारा सूचना मिली की दोनों का एक्सिडेंट हो गया है. पहुंचे तो मौत हो चुकी थी." -मृतक के परिजन