भोजपुर: बिहार को भोजपुर में एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार (Children sick after eating MDM in Bhojpur) होने की शिकायत सामने आ रही है. शुक्रवार को आरा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मध्याह्न भोजन खाने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार होने लगे. कई बच्चों को अचानक पेट में दर्द होने लगा. कुछ बच्चे थोड़ी देर बाद ठीक महसूस करने लगे. लेकिन दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामला आरा के कोइलवर प्रखंड के हिंदी कन्या मध्य विद्यालय का है.
ये भी पढ़ें : Bihar Millets Exhibition: आरा में 2 दिवसीय बिहार मिलेट्स प्रदर्शनी, पशुपति पारस ने बिहार को लेकर कही ये बात
बच्चों के पेट में होने लगा दर्द: बीमार दोनों छात्रा कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के राजदेव राय के पुत्री निशा कुमारी एवं दूसरी छात्रा सत्येंद्र कुमार राय के पुत्री मुस्कान कुमारी है. परिजन ने बताया कि एनजीओ के द्वारा खाना लाया गया था. उसी में छिपकली गिरी थी. वही खाना बच्चों को खिलाया गया था. खाना खाते ही दो बच्चियों के पेट में दर्द शुरू होने लगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया.
स्कूल में अफरातफरी : घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन से फोन कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि छिपकली गिरने की बात सामने आई है. इसके लिए दो सदस्यों की टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही ये भी स्प्ष्ट हो पायेगा की छिपकली कब और कैसे खाने में गिरी.
"छिपकली गिरने की बात सामने आई है. इसके लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्प्ष्ट हो पायेगा कि छिपकली कब और कैसे खाने में गिरी."- अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी