ETV Bharat / state

बुजुर्ग के दाह संस्कार में गए 3 युवक सोन नदी में डूबे, 2 की मौत एक लापता

भोजपुर जिले में दाह संस्कार में शामिल होने आए, दो किशोरों को बचाने के चक्कर में तीन युवक सोन नदी में डूब गए. दो युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. तीसरी युवकी की तलाश की जा रही है.

दाह संस्कार में गए तीन युवक डूबे
दाह संस्कार में गए तीन युवक डूबे
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:53 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में दाह संस्कार (Cremation) में शामिल होने आए, तीन युवक, सोन नदी (Son River) में दो किशोरों (Two Teenagers) को बचाने में डूब गए. एक घंटे में दोनों युवकों का शव बरामद (Dead Body Recover) कर लिया गया है. जबकि, तीसरे युवक की खोज में एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) अभी भी लगी है. तीनों युवक, संदेश थाना (Sandesh Police Station) क्षेत्र के नसरतपुर गांव (Nasratpur Village) के रहने वाले थे. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

डूबने वालों में नसरतपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार, महेश साव का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डु साव तथा राजेश्वर यादव का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं. अश्विनी व गुड्डु का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया. विकास की तलाश जारी है. हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ. इसे लेकर सुबह से शाम तक नानसागर घाट पर भीड़ लगी रही. सभी युवक दाह संस्कार में शामिल होने आए थे.

सोन नदी में नहाने के दौरान नसरतपुर गांव के दो किशोर छबीला साह का पुत्र छोटू कुमार व शिवानंद प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार डूबने लगे. हो-हल्ला होने पर घाट पर मौजूद, तीनों युवक अश्विनी कुमार, गुड्डु साव व विकास कुमार दोनों को बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दोनों किशोर को तो बचा लिया गया. लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण तीनों युवक डूब गए.

ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से अश्विनी व गुड्डू को सोन नदी से निकाला गया. इसके बाद दोनों को सीओ एवं थाना की गाड़ी से रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में गए थे तीनों युवक.

बताया जा रहा कि संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी 90 वर्षीय महिला देवंंती कुंअर की स्वभाविक मौत हो गई थी. शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीण व युवक नानसागर में सोन नदी में दाह संस्कार के लिए गए हुए थे. ग्रामीण दाह संस्कार की अंतिम प्रक्रिया में लगे थे. इसके बाद कुछ लोग घाट पर नहाने चले गए थे. जिस दौरान ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, जेवर के साथ 11 अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में दाह संस्कार (Cremation) में शामिल होने आए, तीन युवक, सोन नदी (Son River) में दो किशोरों (Two Teenagers) को बचाने में डूब गए. एक घंटे में दोनों युवकों का शव बरामद (Dead Body Recover) कर लिया गया है. जबकि, तीसरे युवक की खोज में एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) अभी भी लगी है. तीनों युवक, संदेश थाना (Sandesh Police Station) क्षेत्र के नसरतपुर गांव (Nasratpur Village) के रहने वाले थे. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

डूबने वालों में नसरतपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार, महेश साव का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डु साव तथा राजेश्वर यादव का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं. अश्विनी व गुड्डु का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया. विकास की तलाश जारी है. हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ. इसे लेकर सुबह से शाम तक नानसागर घाट पर भीड़ लगी रही. सभी युवक दाह संस्कार में शामिल होने आए थे.

सोन नदी में नहाने के दौरान नसरतपुर गांव के दो किशोर छबीला साह का पुत्र छोटू कुमार व शिवानंद प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार डूबने लगे. हो-हल्ला होने पर घाट पर मौजूद, तीनों युवक अश्विनी कुमार, गुड्डु साव व विकास कुमार दोनों को बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दोनों किशोर को तो बचा लिया गया. लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण तीनों युवक डूब गए.

ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा

इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से अश्विनी व गुड्डू को सोन नदी से निकाला गया. इसके बाद दोनों को सीओ एवं थाना की गाड़ी से रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में गए थे तीनों युवक.

बताया जा रहा कि संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी 90 वर्षीय महिला देवंंती कुंअर की स्वभाविक मौत हो गई थी. शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीण व युवक नानसागर में सोन नदी में दाह संस्कार के लिए गए हुए थे. ग्रामीण दाह संस्कार की अंतिम प्रक्रिया में लगे थे. इसके बाद कुछ लोग घाट पर नहाने चले गए थे. जिस दौरान ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, जेवर के साथ 11 अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.