भोजपुर: पुलिस ने शनिवार को पहले हुए एक बैंक लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मौके से बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 30 लाख 27 हजार में से 18 लाख 17 हजार रुपये बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैग्जीन और 10 जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
सात अपराधियों में तीन हुए गिरफ्तार
गौरतलब है कि बैंक लूटकांड मामले में एसएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को लूट कांड के मुख्य आरोपी बोतल महतो के साथ 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने लूटकांड में शामिल सात अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में विजय चौधरी, बोतल महतो और पोल्टी उर्फ श्वेताभ सिंह बताए जा रहे हैं.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
बता दें कि 18 नवंबर को करीब 2 बजे आरा के धोबीघटवा मोड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अनाइठ में अपराधियों ने बैंक प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर 30 लाख 27 हजार रुपये लूट लिए थे. घटना के चार दिन बाद ही कार्रवाई करते हुए भोजपुर पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.