ETV Bharat / state

Road Accident In Bhojpur: स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे शिक्षक, रास्ते में बेकाबू गैस टैंकर वाहन ने कुचला - आरा में सड़क दुर्घटना

भोजपुर में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार गैस टैंकर ने साइकिल सवार शिक्षक को कुचल दिया. गंभीर हालत में जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

भोजपुर में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
भोजपुर में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 1:28 PM IST

आरा: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई. घटना शनिवार की सुबह चांदी-सहार मुख्यमार्ग पर रूपचकिया गांव के पास घटी है. जहां अनियंत्रित गैस गाड़ी की ठोकर लगने से साइकिल सवार शिक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ठुनमुन सिंह की मौत हो गई. मृतक नरेंद्र (46 वर्ष) रूपचकिया गांव का रहने वाला था. वह लोदीपुर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: आरा में भीषण सड़क हादसा, शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत

गैस टैंकर ने साइकिल सवार शिक्षक को कुचला: बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नरेंद्र सिंह साइकिल से लोदीपुर स्कूल जा रहा था, तभी रास्ते में थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही गैस टैंकर ने साइकिल सवार नरेंद्र को ठोकर मार दी. जिसके कारण साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पहले इलाज के लिए चांदी-सहार ले गए. जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

गाड़ी छोकर चालक भाग निकला: मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा अमन उर्फ सुरज कुमार है, जिसने हाल में ही आर्मी में ज्वाइन किया है, जबकि दूसरा पुत्र शिवम कुमार बीए पार्ट वन का छात्र है. जिस गाड़ी से घटना हुई है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

"शनिवार की सुबह नरेंद्र सिंह साइकल से स्कूल लोदी पुर पढ़ाने जा रहे थे, तभी रास्ते में गैस की गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा फोन पर घटना की सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में नरेंद्र सिंह घायल हो गए हैं. इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है"- यशवंत सिंह, मृतक का भतीजा

घटना पर थानाध्यक्ष ने क्या बोला?: उधर, चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह चांदी सहार मुख्यमार्ग पर रूपचकिया गांव के पास अनियंत्रित गैसटैंकर ने पीछे से साइकल सवार को ठोकर मार दिया. जिससे साइकल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना पर लाई है. चालक और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आरा: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई. घटना शनिवार की सुबह चांदी-सहार मुख्यमार्ग पर रूपचकिया गांव के पास घटी है. जहां अनियंत्रित गैस गाड़ी की ठोकर लगने से साइकिल सवार शिक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ठुनमुन सिंह की मौत हो गई. मृतक नरेंद्र (46 वर्ष) रूपचकिया गांव का रहने वाला था. वह लोदीपुर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था.

ये भी पढ़ें: Bhojpur News: आरा में भीषण सड़क हादसा, शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत

गैस टैंकर ने साइकिल सवार शिक्षक को कुचला: बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नरेंद्र सिंह साइकिल से लोदीपुर स्कूल जा रहा था, तभी रास्ते में थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही गैस टैंकर ने साइकिल सवार नरेंद्र को ठोकर मार दी. जिसके कारण साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पहले इलाज के लिए चांदी-सहार ले गए. जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

गाड़ी छोकर चालक भाग निकला: मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा अमन उर्फ सुरज कुमार है, जिसने हाल में ही आर्मी में ज्वाइन किया है, जबकि दूसरा पुत्र शिवम कुमार बीए पार्ट वन का छात्र है. जिस गाड़ी से घटना हुई है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

"शनिवार की सुबह नरेंद्र सिंह साइकल से स्कूल लोदी पुर पढ़ाने जा रहे थे, तभी रास्ते में गैस की गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा फोन पर घटना की सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में नरेंद्र सिंह घायल हो गए हैं. इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है"- यशवंत सिंह, मृतक का भतीजा

घटना पर थानाध्यक्ष ने क्या बोला?: उधर, चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह चांदी सहार मुख्यमार्ग पर रूपचकिया गांव के पास अनियंत्रित गैसटैंकर ने पीछे से साइकल सवार को ठोकर मार दिया. जिससे साइकल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना पर लाई है. चालक और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.