भोजपुर: बिहार के आरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious death of married woman in Arrah) हो गई. मृतक महिला की पहचान राकेश चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी रजनी देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर कर मारने का आरोप लगाया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज में पंखा कुलर और मोटरसाइकिल का डिमांड पूरा नहीं करने पर प्रताड़ित करने और उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका के ससुराल वालों की माने तो विवाहिता खुद से ही फांसी लगाकर आत्म हत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की दोनो एंगल से जांच शुरू कर दी है. मामला जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र मदरीहां गांव की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला
मृतका के दाह संस्कार करने के प्रयास में थे ससुराल वाले : इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मयके वालों ने इसकी जानकारी चरपोखरी थाना पुलिस को दी. ससुराल वाले गुपचुप तरीके से मृतका के शव का दाह संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) लाया. जहां फिलहाल चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. मृत विवाहिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनौली गांव निवासी स्वर्गीय सत्यदेव प्रसाद की 22 वर्षीय बेटी है. जिसकी शादी इसी साल 2022 के फरवरी महीने में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदरीहां गांव निवासी जनु कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार काफी धुमधाम से हुई थी. मृतका की मां की माने तो शादी के बाद से ही खुशबू के ससुर सास और ननद दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करती थी.
"ससुराल के लोग पंखा कुलर और मोटरसाइकिल की डिमांड कर उसके साथ मारपीट भी करते थे और आज अचानक उन लोगों के द्वारा उसकी निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी गई." :- मृतका के परिजन
पुलिस पूरे मामले की कर रही है छानबीन: मृतका के परिजन का कहना है की ससुराल के लोग पंखा कुलर और मोटरसाइकिल की डिमांड कर उसके साथ मारपीट भी करते थे और आज अचानक उन लोगों के द्वारा उसकी निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी गई. जबकि शव के साथ पोस्टमार्टम कराने आएं मृतका के ससुर ने बताया कि घटना के समय वो खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक उनकी बेटी दौड़ी हुई आई और बताई की इस तरह का बात हुआ है. हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि वह दुप्पटे से फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है. हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण उनके द्वारा नहीं बताया गया. फिलहात पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ंः मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप