ETV Bharat / state

भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

बुधवार को जिले के सदर अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. एक साथ दो मौत होने के बाद सदर अस्पताल के साथ-साथ पूरे आरा शहर में हड़कंप मच गया.

4
4
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:06 PM IST

भोजपुर : भोजपुर जिले के सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल के साथ-साथ पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. कोरोना का खौफ इतना हावी हो गया कि मौत के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, गार्ड और मृतक के परिजन भी भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर: सड़क दुर्घटना में उप सरपंच की मौत, एक अन्य जख्मी

अस्पताल में मचा हड़कंप
दरअसल, बुधवार को जिले के सदर अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. एक साथ दो मौत होने के बाद सदर अस्पताल के साथ-साथ पूरे आरा शहर में हड़कंप मच गया. अचानक दो मृतकों के शव को देख कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, गार्ड एवं मृतकों के परिजन भी भाग खड़े हुए. कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. कोई कर्मचारी मृतक के शव के पास नहीं जाना चाह रहा था.

सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड
सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

ये भी पढ़ें : आरा में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी

घंटों मची रही अफरा-तफरी
घंटों अफरा-तफरी के बाद किसी तरह मृतक के परिजन हिम्मत कर शव के पास पहुंचे तथा उसे चादर से ढक दिया. भटौली गांव निवासी व्यक्ति की मौत के बाद डॉक्टर विकाश सिंह ने बताया कि मृतक को पहले से बीपी, सुगर, हार्ट की बीमारी थी. वहीं दूसरी मौत सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप वीडियो ब्लॉक निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई है.

बता दें कि बिहार में बुधवार को 4,786 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 हो गई है. आज 1,189 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी दर 91.40 फीसदी है. बुधवार को इलाज के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं अभी तक कुल 1,651 लोगों ने दम तोड़ा है.

भोजपुर : भोजपुर जिले के सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल के साथ-साथ पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. कोरोना का खौफ इतना हावी हो गया कि मौत के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, गार्ड और मृतक के परिजन भी भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर: सड़क दुर्घटना में उप सरपंच की मौत, एक अन्य जख्मी

अस्पताल में मचा हड़कंप
दरअसल, बुधवार को जिले के सदर अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. एक साथ दो मौत होने के बाद सदर अस्पताल के साथ-साथ पूरे आरा शहर में हड़कंप मच गया. अचानक दो मृतकों के शव को देख कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, गार्ड एवं मृतकों के परिजन भी भाग खड़े हुए. कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. कोई कर्मचारी मृतक के शव के पास नहीं जाना चाह रहा था.

सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड
सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

ये भी पढ़ें : आरा में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी

घंटों मची रही अफरा-तफरी
घंटों अफरा-तफरी के बाद किसी तरह मृतक के परिजन हिम्मत कर शव के पास पहुंचे तथा उसे चादर से ढक दिया. भटौली गांव निवासी व्यक्ति की मौत के बाद डॉक्टर विकाश सिंह ने बताया कि मृतक को पहले से बीपी, सुगर, हार्ट की बीमारी थी. वहीं दूसरी मौत सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप वीडियो ब्लॉक निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई है.

बता दें कि बिहार में बुधवार को 4,786 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 हो गई है. आज 1,189 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी दर 91.40 फीसदी है. बुधवार को इलाज के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं अभी तक कुल 1,651 लोगों ने दम तोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.