ETV Bharat / state

स्कूल खुलने से खुश दिखे छात्र-छात्राएं, कहा- सरकार ने लिया बिल्कुल सही फैसला - स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश

बिहार में 9 से 12 तक के स्कूल सोमवार से खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था. विभाग के जारी निर्देश में 50 फीसदी शिक्षकों के साथ ही स्कूल खोलने और सप्ताह में 2 दिन छात्र छात्राओं के विद्यालय आने की बात कही गई है.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:31 PM IST

भोजपुरः कोरोना काल में बंद हुए बिहार के स्कूल सोमवार से खुल गए. सरकार के आदेश के बाद 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज खोल दिये गए हैं. जिले में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों की सहमति के बाद शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल पहुंचे. छात्र-छात्राओं में स्कूल खुलने से काफी खुशी देखी जा रही है.

स्कूल खोलना है सही फैसला
छात्रों ने बताया कि कई महीनों से स्कूल बंद थे. इससे हम लोगों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल खोलकर काफी अच्छा किया है. परीक्षा नजदीक हैं ऐसे में स्कूल खुलने से पढ़ाई में आ रही दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.

देखें रिपोर्ट

सैनिटाइजर की व्यवस्था
वहीं, विद्यालय के प्रभारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार स्कूल खोलने से पहले अच्छे से सैनिटाइज किया गया. छात्र छात्राओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही क्लासरूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए छात्र छात्राओं को बैठाया जा रहा है.

सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे स्कूल
बता दें कि बिहार में 9 से 12 तक के स्कूल सोमवार से खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था. विभाग के जारी निर्देश में 50 फीसदी शिक्षकों के साथ ही स्कूल खोलने और सप्ताह में 2 दिन छात्र छात्राओं के विद्यालय आने की बात कही गई है. इसके साथ ही गार्जियन की परमिशन के साथ ही बच्चे स्कूल आ पाएंगे.

bhojpur
खुश दिखे छात्र छात्राएं

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
विभाग के जारी निर्देश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना के लिए कहा गया है. प्रार्थना सभा, खेलकूद, लंच सहित सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. साथ ही स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करना अनिवार्य किया गया है.

भोजपुरः कोरोना काल में बंद हुए बिहार के स्कूल सोमवार से खुल गए. सरकार के आदेश के बाद 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज खोल दिये गए हैं. जिले में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों की सहमति के बाद शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल पहुंचे. छात्र-छात्राओं में स्कूल खुलने से काफी खुशी देखी जा रही है.

स्कूल खोलना है सही फैसला
छात्रों ने बताया कि कई महीनों से स्कूल बंद थे. इससे हम लोगों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल खोलकर काफी अच्छा किया है. परीक्षा नजदीक हैं ऐसे में स्कूल खुलने से पढ़ाई में आ रही दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.

देखें रिपोर्ट

सैनिटाइजर की व्यवस्था
वहीं, विद्यालय के प्रभारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार स्कूल खोलने से पहले अच्छे से सैनिटाइज किया गया. छात्र छात्राओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही क्लासरूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए छात्र छात्राओं को बैठाया जा रहा है.

सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे स्कूल
बता दें कि बिहार में 9 से 12 तक के स्कूल सोमवार से खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था. विभाग के जारी निर्देश में 50 फीसदी शिक्षकों के साथ ही स्कूल खोलने और सप्ताह में 2 दिन छात्र छात्राओं के विद्यालय आने की बात कही गई है. इसके साथ ही गार्जियन की परमिशन के साथ ही बच्चे स्कूल आ पाएंगे.

bhojpur
खुश दिखे छात्र छात्राएं

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
विभाग के जारी निर्देश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना के लिए कहा गया है. प्रार्थना सभा, खेलकूद, लंच सहित सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. साथ ही स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करना अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.