भोजपुर: कोइलवर सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल के अप्रोच के बीच आ रहे शिक्षा के मंदिर पर डेढ़ हजार छात्रों के भविष्य की चिंता किए बिना बुलडोजर चला दिया गया. इसके साथ ही कोइलवर का 65 साल पुराना तारामणि भगवान का साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडहर में तब्दील हो गया है.
एक साल से टूटा पड़ा है स्कूल
सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य के कारण स्कूल के भवन खाली करने का नोटिस थमा दिया गया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधक के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में जमीन की तलाश शुरू हुई. हालांकि स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों ने स्कूल के नजदीक ही कोइलवर थाना से सटे बाढ़ नियंत्रण विभाग की खाली पड़ी जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण कराए जाने की मांग उठायी. विद्यालय के लिए उक्त जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई.
विद्यालय को नहीं मिला पैसा
जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण से जो पैसा मिलेगा, उसी पैसे से स्कूल के नए भवन का निर्माण होगा. लेकिन अब लगभग 1 साल पूरा होने को है पर अभी तक जमीन अधिग्रहण का पैसा विद्यालय को नहीं मिला. स्कूल प्रबंधक ने कहा कि उच्चतर विद्यालय के लिए कम से कम 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए. जिसमें 24 क्लासरूम, 6 प्रयोगशाला, एक एक कंप्यूटर रूम, पुस्तकालय, शिक्षक सदन, कार्यालय, सभागार, कॉमन शौचालय समेत 39 कमरे बनाए जाने होते हैं.
छात्रों की चिंता बढ़ी
अगर जमीन उपलब्ध भी हो जाए और तेज गति से काम हो तो भी निर्माण में कम से कम 2 साल तक का समय लग सकता है. अब जब स्कूल का भवन सड़क निर्माण की भेंट चढ़ गया है. तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को पास के ही एक मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि नए पुल के उद्घाटन के मौके पर आरा के सांसद आरके सिंह ने स्कूल के लिए नयी जगह पर जमीन उपलब्ध करा भवन निर्माण की बात कही थी.