भोजपुर: जिले में एनडीए के उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप के चुनावी सभा में आरा के सांसद आरके सिंह जा रहे थे. इस दौरान बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में आरके सिंह को स्थानीय लोगों ने काला झंडा दिखाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए.
लोगों में दिखा गुस्सा
मालूम हो कि गुरुवार को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आरा के सांसद आर. के सिंह पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने आर. के सिंह के काफिले को काला झंडा दिखा विरोध प्रकट किया. स्थानीय लोगों की माने तो कोरोना काल में सांसद महोदय एक दिन भी अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं दिखें. जिससे लोगों मे गुस्सा है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
बीजेपी के जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र सागर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि देश के बेहतर केंद्रीय मंत्रियों में शामिल आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर. के सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई. उन्होंने कहा कि जिस फरना गांव के निकट केंद्रीय मंत्री आर. के सिंह के विरुद्ध नारेबाजी की गई. वहां के युवक इस घटना में शामिल नहीं थे और फरना पंचायत के एक गांव के दो-चार लोगों को छोड़ सभी बाहरी तत्वों को प्रायोजित तरीके से इस काम में लगाया गया था.
विकास में मील का पत्थर बनेगी
सुरेन्द्र सागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आर. के सिंह ने आरा संसदीय क्षेत्र में विकास की जो लकीर खींच दी है. वह देश के सांसदों और मंत्रियों के लिए उदाहरण बन गया है. विकास पसंद लोगों के दिल मे आर. के सिंह ही बसते हैं. उनके किए गए कार्य वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के तरक्की और विकास में मील का पत्थर बनेगी.