ETV Bharat / state

भोजपुर: रोड रेज में किराना दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 3 बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

भोजपुर में दुकानदार को अपराधियों ने गोली (Crime In Bhojpur) मार दी. घटना में किराना दुकानदार का भाई भी घायल हो गया है. घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस माके पर पहुंचतकर मामले की जांच कर रही है.

RAW
RAW
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 1:17 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में दस पूर्व हुए रोड रेज के विवाद को लेकर एक किराना दुकानदार को हथियार बंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मारकर (Shopkeeper Shot By Criminals In Bhojpur) जख्मी कर दिया. गोली लगने से घायल दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जबकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को भी स्थानीय ग्रामीणों ने मौके से खदेड़ कर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार की है. गोलीबारी में घायल किराना दुकानदार सेमरिया गांव निवासी शिवजी शाह का 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा केशरी बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ें- अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

किराना दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली : इस घटना में घायल दुकानदार के भाई को भी बदमाशों ने हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया है. जिसका नाम सुमन केशरी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरा सदर एसपी हिमांशु कुमार (Ara Sadar SP Himanshu Kumar) सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव निवासी कृष्णा केशरी सेमरिया बाजार स्थित अपने किराना दुकान पर थे. इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और उन पर गोली चला दी. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ विकास सिंह के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

घायल दुकानदार का भाई भी जख्मी : जख्मी कृष्णा केशरी के अनुसार, वो दुकान पर थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई. गोली मारने वाले को वो पहचानते तक नहीं है और गोली किस कारण से मारी गई है, उन्हें यह भी पता नहीं है. जबकि घायल के परिजनों ने बताया कि किराना दुकानदार के साथ-साथ उनके छोटे भाई सुमन केशरी को भी बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

'किराना दुकानदार कृष्णा केशरी को 10 दिन पहले कुछ लोगों के साथ रोड रेज का विवाद हुआ था. जिसके बाद आज उन्हीं हथियारबंद लोगों के द्वारा उन्हें गोली मारी गई है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट हुई है.' - हिमांशु कुमार, एसपी

भोजपुर: बिहार के आरा में दस पूर्व हुए रोड रेज के विवाद को लेकर एक किराना दुकानदार को हथियार बंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मारकर (Shopkeeper Shot By Criminals In Bhojpur) जख्मी कर दिया. गोली लगने से घायल दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जबकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को भी स्थानीय ग्रामीणों ने मौके से खदेड़ कर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार की है. गोलीबारी में घायल किराना दुकानदार सेमरिया गांव निवासी शिवजी शाह का 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा केशरी बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ें- अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

किराना दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली : इस घटना में घायल दुकानदार के भाई को भी बदमाशों ने हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया है. जिसका नाम सुमन केशरी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरा सदर एसपी हिमांशु कुमार (Ara Sadar SP Himanshu Kumar) सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव निवासी कृष्णा केशरी सेमरिया बाजार स्थित अपने किराना दुकान पर थे. इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और उन पर गोली चला दी. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ विकास सिंह के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

घायल दुकानदार का भाई भी जख्मी : जख्मी कृष्णा केशरी के अनुसार, वो दुकान पर थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई. गोली मारने वाले को वो पहचानते तक नहीं है और गोली किस कारण से मारी गई है, उन्हें यह भी पता नहीं है. जबकि घायल के परिजनों ने बताया कि किराना दुकानदार के साथ-साथ उनके छोटे भाई सुमन केशरी को भी बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

'किराना दुकानदार कृष्णा केशरी को 10 दिन पहले कुछ लोगों के साथ रोड रेज का विवाद हुआ था. जिसके बाद आज उन्हीं हथियारबंद लोगों के द्वारा उन्हें गोली मारी गई है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट हुई है.' - हिमांशु कुमार, एसपी

Last Updated : Nov 6, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.