भोजपुर: जिले के पीरो में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का पीरो एसडीओ डॉ. सुनील कुमार और डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
एसडीओ और डीएसपी ने इटिम्हा हाई स्कूल में रह रहे लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. एसडीओ ने बताया कि लोगों से उनकी जरूरतों के बारे में जानने के बाद सीओ को हैंडपंप दुरूस्त कराने, शौचालय में बाल्टी, कमरों में मच्छरदानी की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर रह रहे लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने को भी कहा गया.
तरारी में 25 क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिले के तरारी में अभी 25 क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जा चुके हैं, जिसमें अभी तक बाहर से आने वाले 1943 प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद अभी तक सिकहटा हाई स्कूल से 35 व बुनियाद केन्द्र तरारी से 40 लोगों को वापस घर भेजा जा चुका है.