भोजपुर(जगदीशपुर): जगदीशपुर में हेतमपुर पंचायत के हेतमपुर आहर की खुदाई में की गई अनियमितता के खिलाफ किसानों ने सत्याग्रह आंदोलन करते हुए जल समाधि ली. साथ ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच पटना प्रमंडल के आयुक्त से कराने की मांग की गई.
योजना में गड़बड़ी से आक्रोशित है किसान
आहर में मुख्य फाटक के नवनिर्माण और नाले के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण किसानों ने समाजसेवी विनोद वर्मा की अगुआई में जगदीशपुर सीओ से मुलाकात की. किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द आहर में फाटक लगाया जाए वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा. यहां के हजारों किसान आहर का नवनिर्माण नहीं होने से परेशान हैं.
वहीं, समाजसेवी विनोद वर्मा ने कहा कि अगर आहर का निर्माण नहीं कराया गया तो हजारों एकड़ भूमि बंजर हो जाएगी, साथ ही किसानों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'तड़तड़ाते बुलेट, मुंह से गड़गड़ाती सरकार, बोले बिहार, बदलें सरकार'
हैरान रह गए प्रशासनिक पदाधिकारी
मौके पर मौजूद किसानों ने जल समाधि लेते हुए अनोखे अंदाज में 'जल जीवन हरियाली योजना' में हुई घोर अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की मांग सीएम नीतीश कुमार से की. साथ ही इस योजना में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की. किसानों के इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए.