भोजपुर: जिले के कोइलवर नगर पंचायत के गोरैया घाट में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई. मौके पर नगर के सुरौधा कॉलनी के लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा अर्चाना की. जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया.
'संत के बताए मार्गों पर चले जनमानस'
मौके पर पूजा के आयोजकों ने कहा कि संत रविदास जी के आदर्शो को अपनाकर समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है. रविदास जी हर समाज हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनके द्वारा बताए गए मार्ग जनमानस के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.
'सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन'
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा के अवसर पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें रातभ भजन संगीत भक्ति की गंगा बहेगी. मौके पर समिति के सदस्यों के साथ नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कौन थे संत रविदास?
संत गुरु रविदास 15वीं सदी के एक महान समाज सुधारक थे. उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज कल्याण की सीख दी. संत गुरु रविदास का जन्म सन 1377 के आसपास माना जाता है. हिन्दू धर्म महीने के अनुसार संत गुरु रविदास का जन्म माघ महीने के पूर्णिमा के दिन हुआ था. उन्हें संत रैदास के नाम से भी जाना जाता है.