भोजपुरः बिहार के भोजपुर में अवैध बालू तस्करी और खनन का ( Illegal sand mining in Bhojpur) काम बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में 46 अवैध बालू लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्रवाई को अमली जामा पहनाया. जिले में अवैध खनन के बाद अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अब सड़क पर उतर कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर: अवैध बालू खनन रोकने को लेकर सोन नदी में बैरिकेटिंग, DM बोले- 'हर हाल में माफिया पर कसेंगे नकेल'
डीएम के नेतृत्व में चला अभियानः भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के कई प्रमुख मार्गों पर अवैध उत्खनन के बाद अवैध परिवहन में लगे लगभग 46 ट्रकों को जब्त किया गया और उन पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान भोजपुर एसपी संजय सिंह भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे. जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार ने बताया कि जिले में एक स्पेशल मैसिव ड्राइव चलाया गया है. इसमें अवैध परीवहन के दौरान कई ट्रकों को ओवरलोडिंग और बिना चालान के परिवहन करते पकड़ा गया. इसमें 46 ट्रकों को तत्काल प्रभाव से जब्त कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
बालू माफियाओं में हड़कंपः भोजपुर एसपी ने कहा जिले में लगभग सभी थाना के इलाकों में अवैध बालू के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी और एसपी भोजपुर के सड़क पर खड़े होने की सूचना के बाद ट्रक चालक और अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. कई बालू घाटों पर भी छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं छापेमारी अभी भी जारी है.
"जिले में एक स्पेशल मैसिव ड्राइव चलाया गया है. इसमें अवैध परीवहन के दौरान कई ट्रकों को ओवरलोडिंग और बिना चालान के परिवहन करते पकड़ा गया. इसमें 46 ट्रकों को तत्काल प्रभाव से जब्त कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है" - राजकुमार, डीएम, भोजपुर