ETV Bharat / state

Bihar Politics: सम्राट चौधरी बोले..'जिस लवकुश समीकरण ने मुख्यमंत्री बनाया, अब वहीं सत्ता से बाहर करेगा' - बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

भोजपुर में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य शौर्य उत्सव में शामिल होने पहुंचे विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना (Samrat Chaudhary targeted Nitish Kumar in Bhojpur) साधा. उन्होंने नीतीश कुमार को सत्ता से हटा देने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 11:06 PM IST

भोजपुर में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

भोजपुरः बिहार के आरा में शनिवार को चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (BJP leader Samrat Chaudhary) पहुंचे. सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम के मंच से वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के शौर्य गाथाओं को याद कर उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया. वहीं बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः Patna News: तमिलनाडु में मजदूर मारे जा रहे हैं सरकार को कोई चिंता नहीं, लोगों को गुमराह कर रही बिहार पुलिस- सम्राट चौधरी

बिहार सिर्फ दो सामंतीः सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर कुशवंशी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अब दो ही सामंती हैं. एक लालू प्रसाद यादव और दूसरा नीतीश कुमार जो हमेशा से इस समाज को ठगा और दबाया है. वहीं सम्राट चौधरी ने यूपी के विकास से बिहार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि यह कैसा इंजीनियर मुख्यमंत्री हैं, जो 17 साल से बिहार का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यहां की सूरत को बदल नहीं सके. आज हमारे बगल के राज्य में तेजी से विकास और हर सुविधा मिल रही है.

मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार फेंकना चाहिएः सम्राट चौधरी ने बजट के आंकड़ों का हिसाब करते हुए कहा कि बिहार में 3 लाख रुपये का बजट सेंसन हुआ. इसमें कहा गया कि भारत सरकार की मदद से 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें अकेले भारत सरकार द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपया खर्च किया गया. इससे साबित होता है कि बिहार का मुख्यमंत्री भारत सरकार के पैसे पर ही विकास कर रहे हैं. इस लिए लोगों से अपील करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे इंजीनियर मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार देना चाहिए.

बिहार में राजतंत्र खत्म होना चाहिएः वहीं सम्राट चौधरी ने आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद 33 वर्षों तक लालू राबड़ी और नीतीश कुमार के बाद तेजस्वी यादव के सत्ता में बने रहने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि क्या ये लोकतंत्र है या राजतंत्र. इस लिए इस राजतंत्र को हर हाल में समाप्त होना चाहिए. उन्होंने ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट के मामले पर तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद का परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. आज तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई से इनको चिंता नहीं है, लेकिन लालू के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उन्हीं की डेट पर बैठकर वहां केक खाने जरूर जाएंगे.

"बिहार में अब दो ही सामंती हैं. एक लालू प्रसाद यादव और दूसरा नीतीश कुमार जो हमेशा से इस समाज को ठगा और दबाया है. यह कैसा इंजीनियर मुख्यमंत्री हैं, जो 17 साल से बिहार का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यहां की सूरत को बदल नहीं सके. ऐसे इंजीनियर मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार देना चाहिए" -सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

भोजपुर में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

भोजपुरः बिहार के आरा में शनिवार को चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (BJP leader Samrat Chaudhary) पहुंचे. सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम के मंच से वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के शौर्य गाथाओं को याद कर उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया. वहीं बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः Patna News: तमिलनाडु में मजदूर मारे जा रहे हैं सरकार को कोई चिंता नहीं, लोगों को गुमराह कर रही बिहार पुलिस- सम्राट चौधरी

बिहार सिर्फ दो सामंतीः सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर कुशवंशी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अब दो ही सामंती हैं. एक लालू प्रसाद यादव और दूसरा नीतीश कुमार जो हमेशा से इस समाज को ठगा और दबाया है. वहीं सम्राट चौधरी ने यूपी के विकास से बिहार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि यह कैसा इंजीनियर मुख्यमंत्री हैं, जो 17 साल से बिहार का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यहां की सूरत को बदल नहीं सके. आज हमारे बगल के राज्य में तेजी से विकास और हर सुविधा मिल रही है.

मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार फेंकना चाहिएः सम्राट चौधरी ने बजट के आंकड़ों का हिसाब करते हुए कहा कि बिहार में 3 लाख रुपये का बजट सेंसन हुआ. इसमें कहा गया कि भारत सरकार की मदद से 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें अकेले भारत सरकार द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपया खर्च किया गया. इससे साबित होता है कि बिहार का मुख्यमंत्री भारत सरकार के पैसे पर ही विकास कर रहे हैं. इस लिए लोगों से अपील करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे इंजीनियर मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार देना चाहिए.

बिहार में राजतंत्र खत्म होना चाहिएः वहीं सम्राट चौधरी ने आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद 33 वर्षों तक लालू राबड़ी और नीतीश कुमार के बाद तेजस्वी यादव के सत्ता में बने रहने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि क्या ये लोकतंत्र है या राजतंत्र. इस लिए इस राजतंत्र को हर हाल में समाप्त होना चाहिए. उन्होंने ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट के मामले पर तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद का परिवार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है. आज तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई से इनको चिंता नहीं है, लेकिन लालू के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उन्हीं की डेट पर बैठकर वहां केक खाने जरूर जाएंगे.

"बिहार में अब दो ही सामंती हैं. एक लालू प्रसाद यादव और दूसरा नीतीश कुमार जो हमेशा से इस समाज को ठगा और दबाया है. यह कैसा इंजीनियर मुख्यमंत्री हैं, जो 17 साल से बिहार का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यहां की सूरत को बदल नहीं सके. ऐसे इंजीनियर मुख्यमंत्री को सत्ता से उतार देना चाहिए" -सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.