भोजपुर: प्रदेश में अपराधियों का मनोबल कितना चरम पर है इसका ताजा नमूना भोजपुर में देखने को मिला है. दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के पास चल रहे फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य में लगी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-01-todfod-photo-7205029_21052020113257_2105f_1590040977_704.jpg)
कंट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों और कंपनी कैंप के कार्यालय पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने डंपर, जेसीबी, स्कॉर्पियो सहित आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-01-todfod-photo-7205029_21052020113257_2105f_1590040977_595.jpg)
मामले को लेकर वहां काम कर रहे ड्राइवर, लेबर और कर्मियों बीच अफरा-तफरी मची हुई है. इसके बाद हमलावरों ने एक डंपर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उस पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का असफल प्रयास भी किया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, उससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-01-todfod-photo-7205029_21052020113257_2105f_1590040977_719.jpg)
निर्माणकार्य बंद कर सुरक्षा की मांग
कंस्ट्रक्शन साइट के एमडी ने बताया कि गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ वहां पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों को भी हमलावरों ने मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो में रखे 20 लाख रुपये भी लेकर चंपत हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित कांट्रेक्टरों ने बामपाली से लेकर कायमनगर फोरलेन पर चल रहे निर्माणकार्य को पूरी तरह ठप कर दिया है और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-01-todfod-photo-7205029_21052020113257_2105f_1590040977_695.jpg)
सरकार को दी चेतावनी
कंस्ट्रक्शन साइट के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष का कहना है कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक कोई भी कांट्रेक्टर काम नहीं करेगा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन देने के बाद उसकी जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.