ETV Bharat / state

भोजपुर: बेखौफ बदमाशों ने फोरलेन निर्माण में लगी आधा दर्जन गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त - Attack on vehicles involved in construction work

भोजपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने कंट्रक्शन कंपनी के डंपर, जेसीबी, स्कॉर्पियो सहित आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. वारदात के बाद से स्थानीय कांट्रेक्टरों में काफी गुस्सा है.

क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:47 PM IST

भोजपुर: प्रदेश में अपराधियों का मनोबल कितना चरम पर है इसका ताजा नमूना भोजपुर में देखने को मिला है. दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के पास चल रहे फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य में लगी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

bhojpur
घटनास्थल पर लगी भीड़

कंट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों और कंपनी कैंप के कार्यालय पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने डंपर, जेसीबी, स्कॉर्पियो सहित आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है.

bhojpur
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी

मामले को लेकर वहां काम कर रहे ड्राइवर, लेबर और कर्मियों बीच अफरा-तफरी मची हुई है. इसके बाद हमलावरों ने एक डंपर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उस पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का असफल प्रयास भी किया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, उससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले.

bhojpur
बदमाशों ने ट्रक का कांच तोड़ा

निर्माणकार्य बंद कर सुरक्षा की मांग
कंस्ट्रक्शन साइट के एमडी ने बताया कि गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ वहां पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों को भी हमलावरों ने मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो में रखे 20 लाख रुपये भी लेकर चंपत हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित कांट्रेक्टरों ने बामपाली से लेकर कायमनगर फोरलेन पर चल रहे निर्माणकार्य को पूरी तरह ठप कर दिया है और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

bhojpur
क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो

सरकार को दी चेतावनी
कंस्ट्रक्शन साइट के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष का कहना है कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक कोई भी कांट्रेक्टर काम नहीं करेगा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन देने के बाद उसकी जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

भोजपुर: प्रदेश में अपराधियों का मनोबल कितना चरम पर है इसका ताजा नमूना भोजपुर में देखने को मिला है. दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के पास चल रहे फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य में लगी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

bhojpur
घटनास्थल पर लगी भीड़

कंट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों और कंपनी कैंप के कार्यालय पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने डंपर, जेसीबी, स्कॉर्पियो सहित आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है.

bhojpur
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी

मामले को लेकर वहां काम कर रहे ड्राइवर, लेबर और कर्मियों बीच अफरा-तफरी मची हुई है. इसके बाद हमलावरों ने एक डंपर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उस पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का असफल प्रयास भी किया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, उससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले.

bhojpur
बदमाशों ने ट्रक का कांच तोड़ा

निर्माणकार्य बंद कर सुरक्षा की मांग
कंस्ट्रक्शन साइट के एमडी ने बताया कि गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ वहां पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों को भी हमलावरों ने मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो में रखे 20 लाख रुपये भी लेकर चंपत हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित कांट्रेक्टरों ने बामपाली से लेकर कायमनगर फोरलेन पर चल रहे निर्माणकार्य को पूरी तरह ठप कर दिया है और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

bhojpur
क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो

सरकार को दी चेतावनी
कंस्ट्रक्शन साइट के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष का कहना है कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक कोई भी कांट्रेक्टर काम नहीं करेगा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन देने के बाद उसकी जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.